ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना से भारत की लड़ाई को सख़्ती के इंडेक्स में 100अंक दिए

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना से भारत की लड़ाई को सख़्ती के इंडेक्स में 100अंक दिए।स्कूल,सार्वजनिक यातायात & आयोजन,ऑफिस बंद,जागरूकता अभियान,स्वास्थ्य में आपात निवेश,दवा,वैक्सीन में निवेश-पैमानों पर ये अंक दिए।इज़राइल को भी100 मिला,जो मुल्क पीछे रहे,उनका हाल हम देख रहे हैं।